श्रीनगर: हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र में छतियारा-बहेड़ा मोटर मार्ग पर छतियारा गांव के पास ऑल्टो कार खाई में गिर गई. इस हादसे में कार सवार दंपति की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए.
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण रेस्क्यू में जुट गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को खाई से बाहर निकाला. निजी वाहन की मदद से घायलों को सीएचसी हिंडाेलाखाल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.