कोटद्वारःजल्द ही सुखरौ पुल आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. इन दिनों पुल की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आगामी 22 अक्टूबर से कोटद्वार सुखरौ पुल हल्के वाहनों के आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं, खुद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर मरम्मतीकरण का निरीक्षण किया.
गौर हो कि बीते एक सितंबर को कोटद्वार-भाबर को जोड़ने वाले सुखरौ पुल(Kotdwar Sukhro Bridge) का पांच नंबर पिलर क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर पुल से आवाजाही रोक दी गई थी. मामले में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Uttarakhand Assembly Speaker Ritu Khanduri) ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुल को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे. अधिकारियों की मानें तो सितंबर से लेकर अभी तक लगातार बारिश के कारण पुल की मरम्मत में दिक्कत आ रही थी, लेकिन अब बारिश का दौर थम गया है. ऐसे में पुल की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है.