श्रीनगर गढ़वालःसरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने देने के लिए लाखों दावे कर रही है, लेकिन धरातल पर तस्वीर एकदम जुदा हैं. इसकी बानगी सूबे के पर्यटन मंत्री के विधानसभा बीरोंखाल ब्लॉक में देखने को मिल रहा है. यहां पर निर्माणाधीन पर्यटक आवास गृह करोड़ों रुपये खर्च होने और 15 साल बीते जाने के बाद भी तैयार नहीं हो पाया है. आलम ये है निर्माणाधीन भवन पूरी तरह काई और झाड़ियों से ढंक चुका है. वहीं, मामले पर स्थानीय सासंद का कहना है कि वे राज्य पर्यटन मंत्री से बात करेंगे.
उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से पूरे विश्वभर में जाना जाता है. बीरोंखाल ब्लॉक भी अपनी खूबसूरती के लिए पहचाना जाता है. यहां के पहाड़, झरने, बांझ-बुरांश के पेड़ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण पर्यटक यहां रुक नहीं पाते हैं. यहां पर पेट्रोल पंप और होटल की सुविधा नहीं हैं. इसे देखते हुए साल 2004 तत्कालीन कांग्रेस के विधायक टीपीएस रावत ने करोड़ों की लागत से पर्यटक आवास गृह की आधारशिला रखी थी.
ये भी पढ़ेंःरैबार सम्मेलन: CM योगी और त्रिवेंद्र ने उठाया बोटिंग का लुत्फ, बताया युवाओं के लिए बेहतर रोजगार का विकल्प