श्रीनगर:पिछले 6 माह से बंद पड़े तोता घाटी मार्ग पर जल्द यातायात सुचारू हो सकता है. लोक निर्माण विभाग की मानें तो तोता घाटी में हिल कटिंग के बाद सड़क को 6 मीटर यातायात के लिए दुरुस्त कर लिया जाएगा. अगर सब ठीक-ठाक रहा तो 6 महीने बाद बदरीनाथ- ऋषिकेश मार्ग पर एक बार फिर यातायात शुरू हो जाएगा.
तोता घाटी में पिछले 6 माह से हिल कटिंग का कार्य चल रहा है. तोता घाटी की मजबूत चट्टाने बार-बार विभाग कार्य की परीक्षा ले रही हैं. हिल कटिंग पूरी होने का बाद भी लैंडस्लाइड का मलबा कार्य में चुनौती खड़ी कर रहा था. साथ ही पूरा मार्ग नदी में समा गया था. वहीं लोक निर्माण विभाग का कहना है कि आज शाम तक सड़क यातायात के लिए खुल सकता है.