उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल्द खुल सकता है तोता घाटी मार्ग, बदरीनाथ- ऋषिकेश पर यातायात होगा सुगम - तोता घाटी मार्ग श्रीनगर

पिछले 6 माह से बंद पड़े तोता घाटी मार्ग पर जल्द यातायात सुचारू हो सकता है. बता दें कि, तोता घाटी मार्ग में पिछले 6 माह से हिल कटिंग का कार्य चल रहा है.

srinagar
तोता घाटी मार्ग

By

Published : Oct 16, 2020, 7:06 AM IST

श्रीनगर:पिछले 6 माह से बंद पड़े तोता घाटी मार्ग पर जल्द यातायात सुचारू हो सकता है. लोक निर्माण विभाग की मानें तो तोता घाटी में हिल कटिंग के बाद सड़क को 6 मीटर यातायात के लिए दुरुस्त कर लिया जाएगा. अगर सब ठीक-ठाक रहा तो 6 महीने बाद बदरीनाथ- ऋषिकेश मार्ग पर एक बार फिर यातायात शुरू हो जाएगा.

तोता घाटी में पिछले 6 माह से हिल कटिंग का कार्य चल रहा है. तोता घाटी की मजबूत चट्टाने बार-बार विभाग कार्य की परीक्षा ले रही हैं. हिल कटिंग पूरी होने का बाद भी लैंडस्लाइड का मलबा कार्य में चुनौती खड़ी कर रहा था. साथ ही पूरा मार्ग नदी में समा गया था. वहीं लोक निर्माण विभाग का कहना है कि आज शाम तक सड़क यातायात के लिए खुल सकता है.

पढ़ें:मसूरी: कार और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत, चार लोग घायल

इससे पूर्व तोता घाटी के बंद होने से ऋषिकेश- बदरीनाथ मार्ग का सारा ट्रैफिक नरेंद्रनगर टिहरी मलेथा की तरफ डाइवर्ट किया गया है. लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बी एन द्विवेदी का कहना है कि आज शाम तक मार्ग को यातायात के लिए खोलने की पूरी कोशिश की जा रही है. अगर पहाड़ी से कोई चटटान न गिरी तो यातायात शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details