उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज

श्रीनगर में उड़ान एथलेटिक्स चैंपियनशिप की रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत एनआईटी मैदान में की गई. यह प्रतियोगिता 10 जनवरी से 13 जनवरी तक चलेगी.

sports
एथलेटिक्स चैंपियनशिप.

By

Published : Jan 10, 2020, 7:40 PM IST

श्रीनगर: उड़ान एथलेटिक्स चैंपियनशिप की रंगारंग शुरुआत एनआईटी मैदान में की गई. चैंपियनशिप का उद्घाटन तहसीलदार सुनील राज लक्ष्य फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेंद्र धीरवान और सचिव वासुदेव कंडारी ने किया. यह प्रतियोगिता 10 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. वहीं, विजेता खिलाड़ियों को आर्मी के रिटायर प्रशिक्षक राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए ट्रेनिग देंगे.

एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ आगाज.

बता दें कि इस चैंपियनशिप में जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही आर्मी के रिटायर प्रशिक्षकों द्वारा इन विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए निशुल्क ट्रेनिंग भी दी जाएगी. चैंपियनशिप में पौड़ी, टिहरी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर रहे हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन 100, 200, 400, 800, 5000 मीटर रेसों का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें:बैंक घोटाला: CBI ने दो किसानों को किया गिरफ्तार, टीम को देखते ही बिगड़ी एक की तबीयत

कार्यक्रम में उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते हैं. वहीं, कार्यक्रम के आयोजक जितेंद्र धीरवान ने बताया कि प्रतियोगिता तीन दिनों तक आयोजित की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details