श्रीनगर: उड़ान एथलेटिक्स चैंपियनशिप की रंगारंग शुरुआत एनआईटी मैदान में की गई. चैंपियनशिप का उद्घाटन तहसीलदार सुनील राज लक्ष्य फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेंद्र धीरवान और सचिव वासुदेव कंडारी ने किया. यह प्रतियोगिता 10 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. वहीं, विजेता खिलाड़ियों को आर्मी के रिटायर प्रशिक्षक राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए ट्रेनिग देंगे.
बता दें कि इस चैंपियनशिप में जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही आर्मी के रिटायर प्रशिक्षकों द्वारा इन विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए निशुल्क ट्रेनिंग भी दी जाएगी. चैंपियनशिप में पौड़ी, टिहरी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर रहे हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन 100, 200, 400, 800, 5000 मीटर रेसों का आयोजन किया गया.