कोटद्वार:राजकीय बेस अस्पताल कलालघाटी के आइसोलेशन सेंटर में कोरोना के तीन संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है. जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जांच रिपोर्ट आने तक मरीज आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे. वहीं, प्रभारी फार्मेसिस्ट ने आइसोलेशन वार्ड से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण के बारे में भी जानकारी दी.
प्रभारी फार्मेसिस्ट राकेश मोहन मिश्रा ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड से निकलने वाले कूड़े को एक डस्टबिन में इकट्ठा किया जाता है. डस्टबिन को बाहर लाकर उसमें ब्लीचिंग का घोल डाला जाता है. जिसके बाद उसे गड्ढे के अंदर डाल दिया जाता है. जिससे उसमें मौजूद कोरोना वायरस के कीटाणु मर जाते हैं.