श्रीनगर: देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के चौरास के ग्रामीण सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. मजबूरन आज ग्रामीणों ने सांकेतिक रूप से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा वे कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक समस्या का कोई हल नहीं निकला. ग्रामीणों ने समस्या हल नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
चौरास क्षेत्र के मंगसू, थापली, नोर, सांकरो, मंडी गावों में सालों से पानी की किल्लत हो रही है. जल संस्थान द्वारा इन गावों में पेयजल लाइन बिछाई गई है, इसके बावजूद भी ग्रामीण एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे है. प्रदेश में चाहे भाजपा या कांग्रेस की सरकार रही हो, लेकिन इन ग्रामीणों की पानी की समस्या का कोई हल नहीं कर सका.