कोटद्वार: नगर में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. उपजिलाधिकारी ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में 7 दिन रहना पड़ेगा. फिर 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहना पड़ेगा. वहीं, सरकार के जारी नए आदेशों की जानकारी ना होने से लोगों को कौड़िया चेक पोस्ट पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
दरअसल, किसी प्रवासी को सरकार के क्वारंटाइन सेंटरों में रहने में परेशानी होती है तो वो होटल में अपने पैसों से 7 दिन किराए पर क्वारंटाइन रह सकता है. महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, पूना, औरंगाबाद, नासिक, रायगढ़, पालघर, संपूर्ण दिल्ली, तमिलनाडु के चेन्नई, गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, तेलंगाना के हैदराबाद, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, तमिलनाडु के चैंगलपट्टू, हरियाणा के गुरुग्राम, उत्तर प्रदेश के मेरठ, कानपुर, बिजनौर, गौतम बुद्ध नगर, आगरा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत से आने वाले सभी यात्रियों पर यह नियम लागू होगा.