उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में सिपाही और VDO समेत तीन लोगों के घरों में चोरी, उचक्कों ने पहले खाना खाया फिर की दारू पार्टी - श्रीनगर चोरी समाचार

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. चोर ताला लगे घरों में चोरी कर रहे हैं. चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो जिन घरों में चोरी कर रहे हैं, वहां पहले बाकायदा खाना बनाकर खा रहे हैं. शराब पार्टी भी कर रहे हैं. चोरी की ऐसी ही तीन घटनाएं पौड़ी जिले से सामने आई हैं.

Theft in Pauri
पौड़ी चोरी समाचार

By

Published : Jun 19, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 2:12 PM IST

पौड़ी के घरों में चोरी

श्रीनगर: पौड़ी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं. चोर, पुलिस जवान समेत अन्य जिलों में सेवा दे रहे अधिकारियों के बंद पड़े घरों के ताले तोड़कर पहले तो जमकर दावत उड़ा रहे हैं, फिर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

तीन घरों में चोरी: ये घटनाएं पौड़ी जिले में कल्जीखाल ब्लाक की हैं. चोरों ने मनयारस्यू क्षेत्र के गांव में तीन अलग अलग घरों में हाथ साफ कर डाला. इससे पहले चोरों ने रसोई में खाना बनाया. जमकर दावत उड़ाई, फिर जो सामान हाथ लगा उस पर हाथ साफ कर फरार हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि जिन घरों में चोरी हुई है, उनमें से एक घर पुलिस जवान का भी है जो कि देहरादून में तैनात है. वहीं अन्य घर घनसाली टिहरी में सेवा दे रहे ग्राम विकास अधिकारी का है. इस घर से चोरों ने हाथ साफ कर दिया.

चोरों ने खाना बनाकर खाया, शराब भी पी: ग्राम विकास अधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि जब वो अपने गांव आये तो हैरान हो गए. चोरों ने घर पर खाना पकाया. शराब पी और बाद में घर का सामान उड़ा ले गए. उन्होंने बताया कि इस सम्बंध ने राजस्व पुलिस में उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि गांवों में इस तरह की घटना होना चिंता जनक है. अब राजस्व पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.

क्या कहते हैं राजस्व उप निरीक्षक: वहीं राजस्व उप निरीक्षक दजबीर चौहान ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. गांव में तीन घरों के ताले टूटे हुए हैं. सामान चोरी किया गया है. जल्द इन मामलों की जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें:मलेथा में दिनदहाड़े हुई चोरी का अभी तक नहीं हुआ खुलासा, हफ्तेभर बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Last Updated : Jun 19, 2023, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details