श्रीनगर: केदारनाथ, बदरीनाथ के रास्ते में अनेक मंदिर पड़ते हैं. इन मंदिरों को पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए सरकार धार्मिक सर्किट का निर्माण कर रही है. धार्मिक सर्किट में मंदिरों का सौंदर्यीकरण कर पार्किंग की सुविधाओं से जोड़ा जाएगा.
धार्मिक सर्किट में श्रीनगर के आस-पास के प्राचीन मंदिर धारी देवी, कमलेश्वर मंदिर, राजराजेश्वरी देवलगढ़ मंदिर, कडोलिया मंदिर, किंग कमलेश्वर मंदिर को जोड़ा जाएगा. मुख्य पर्यटन अधिकारी कुशाल सिंह रावत ने बताया कि इन पांचों मंदिरों में पार्किंग, लाइटिंग, मंदिर के आस पास सौंदर्यीकरण, बैठने की सुविधाओं को जोड़ा जाएगा. पर्यटक विभाग के द्वारा पर्यटकों को एक पैकेज के तहत मंदिरों के दर्शन करवाए जाएंगे.