उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी और पौड़ी में तहसील दिवस का आयोजन, समस्या के समाधान के निर्देश - CDO Prashant Kumar Arya

टिहरी और पौड़ी के जिलाधिकारियों ने तहसील दिवस पर लोगों को समस्याएं सुनीं. पौड़ी जनपद की सदर तहसील में जहां 10 से 12 फरियादी पहुंचे तो वहीं टिहरी में 65 फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया गया.

Tehsil Day
तहसील दिवस

By

Published : Jul 5, 2022, 7:18 PM IST

टिहरी/पौड़ी:तहसील दिवस से लोगों को मोह भंग होता दिखाई दे रहा है. राज्य की सबसे बड़ी तहसीलों में शुमार पौड़ी जनपद की सदर तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. तहसील दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य (CDO Prashant Kumar Arya) ने की. तहसील दिवस को आकर्षक और भव्य रूप देने के लिए टेंट और पंडाल की व्यवस्था की गई थी लेकिन एक दर्जन भी फरियादी नहीं पहुंचे.

वहीं, फरियादी व ग्राम प्रधान जयवीर सिंह ने बताया कि तहसील दिवस का सही से प्रचार प्रसार नहीं किया गया था. करीब 57 राजस्व ग्रामों की एकमात्र तहसील में लोगों ने बहुत कम शिकायतें व समस्याएं दर्ज कराई हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में टूरिज्म बढ़ाने को लेकर राउंड टेबल डिस्कशन, CM धामी ने कारोबारियों संग की चर्चा

टिहरी में भी डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने तहसील दिवस पर देवप्रयाग की जनता की समस्याएं सुनीं. इस दौरान 65 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि अगर किसी अधिकारी के स्तर से लापरवाही नजर आती है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतें समाज कल्याण, जल निगम, जल संस्थान, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, पूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन आदि विभागों से संबंधित रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details