उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फर्जी अंक पत्र लगाकर बना शिक्षक, किया गया सस्पेंड - uttarakhand news

कीर्तिनगर के राजकीय इंटर कॉलेज राणागाड़ के शिक्षक के खिलाफ ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की फर्जी मार्कशीट लगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है. फिलहाल शिक्षक को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया है.

teacher suspended
अध्यापक सस्पेंड.

By

Published : Jan 26, 2020, 10:33 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 7:12 AM IST

श्रीनगर:अपर मंडलीय शिक्षा अधिकारी महावीर बिष्ट ने कीर्तिनगर के राजकीय इंटर कॉलेज राणागाड़ के शिक्षक उपेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है. शिक्षक पर नियुक्ति के दौरान ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की फर्जी मार्कशीट लगाने का आरोप है. मामले में संबंधित शिक्षक पर पिछले साल कोतवाली कीर्तिनगर में धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज किया गया था.

अध्यापक सस्पेंड.

जानकारी के अनुसार कॉलेज में अंग्रेजी के अध्यापक उपेंद्र सिंह का एसआईटी द्वारा दस्तावेज चेक करने पर पता चला कि ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट फर्जी पाई गई. दरअसल अंक पत्रों में अंकित अनुक्रमांक सही नहीं पाए गए. अध्यापक की दोनों डिग्रियां लखनऊ विश्वविद्यालय की थी.

यह भी पढ़ें:जौनसार बावर में बसा प्रवासी पक्षियों का संसार, दीदार के लिए पहुंच रहे सैलानी

वहीं इस मामले में एसआईटी ने संबंधित अध्यापक के खिलाफ कीर्तिनगर कोतवाली में रिपोर्ट भी दायर कराई गई थी. साथ ही पूरे मामले को देखते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. वहीं मंडलीय अपर निदेशक महावीर बिष्ट ने बताया कि उक्त अध्यापक को सस्पेंड कर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया है.

Last Updated : Jan 27, 2020, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details