श्रीनगर:भटौली गांव (Srinagar Bhatauli Village) में बीती देर रात भीषण सड़क हादसा (srinagar road accident) हो गया. खिरसू से आ रही टाटा सूमो खाई में जा गिरी. इस हादसे में सूमो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. सुबह दूध ले जा रहे वाहन चालकों की नजर गाड़ी पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना लोगों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने शवों को वाहन से निकाल कर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है.
श्रीनगर में भटौली के पास दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत - दर्दनाक सड़क हादसा
पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. श्रीनगर भटौली गांव (Srinagar Bhatauli Village) में बीते देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां खिरसू से आ रही टाटा सूमो खाई में जा गिरी. सूमो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना में वाहन चालक अर्जुन सिंह (35) और देवसिंह (40) पुत्र स्व बलबीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों लोग भटौली गांव के ही रहने वाले थे. श्रीनगर कोतवाली (Srinagar Kotwali) में तैनात एसआई रणवीर रमोला ने बताया कि पुलिस को आज सुबह ही घटना की जानकारी प्राप्त हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने शवों को वाहन से निकाल कर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि घटना देर रात की है. घटना की जानकारी आस पास के लोगों को जैसे सी लगी, उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने दोनों शवों को श्रीनगर बेस अस्पताल भेज दिया है.
पढ़ें-ऋषिकेश कार हादसा: बदरीनाथ मार्ग पर खाई में गिरी कार, मुंबई के 4 लोगों की मौत, 2 घायल
गौर हो कि ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर भी सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. ब्रह्मपुरी के पास हुए सड़क हादसे में मृतकों संख्या तीन से बढ़कर चार हो गई है. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यह सभी लोग बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे, सभी लोग मुंबई (महाराष्ट्र) के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जबकि कार चालक रविंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह उखीमठ जिला रुद्रप्रयाग का रहने वाला है, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.