पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही बिजली गुल है. जिससे सरकारी दफ्तर समेत शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठान में कार्य नहीं हो पाए हैं. बताया जा रहा है कि 33केवी लाइन चीड़ का पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे दिनभर लाइट गुल रही. ऐसे में शहरवासी बिजली आने का इंतजार करते रहे.
चीड़ का पेड़ गिरने से लाइट रही गुल:ऊर्जा निगम के एसडीओ गोपाल रावत ने बताया कि शनिवार की सुबह ही सत्याखाल के समीप 33 केवी लाइन पर चीड़ का भारी भरकम पेड़ टूटकर गिर गया था. जिससे शहर की बिजली गुल हो गई है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद तत्काल टीम को मौके पर भेजा गया. साथ ही लाइन को श्रीनगर के समीप से शट डाउन किया गया.