श्रीनगर: केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के लिए आज का दिन खास रहा. आज श्रीनगर शहर के बीच से निकल रही ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की मुख्य टनल का ब्रेक थ्रू हो गया है. लगभग दो किलोमीटर लंबी इस टनल के दोनों मुहाने आज एक दूसरे से मिल गए है. ब्रेक थ्रू कार्यक्रम के दौरान रेलवे टनल के काम में लगे सभी अधिकारियों, मज़दूरों सहित अन्य कर्मियों ने वंदे मातरम के नारे लगाए. जिससे पूरी टनल गुजायमान हो गयी.
आज रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा 125 किमी लंबी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना में एक नया मील का पत्थर हासिल किया गया. परियोजना के पैकेज-6 में रेल विकास निगम सुरंग-11 का निर्माण कर रहा है. यह सुरंग जीएनटीआई मैदान से शुरू होकर डुंगरीपंथ गांव पर खत्म हो रही है. यह पैकेज टनल कीर्तिनगर और धारी देवी रेलवे स्टेशनों को जोड़ेगी. सुरंग की कुल लंबाई 9 किमी है. इस सुरंग में 2 सहयोगी सुरंगों भी मौजूद हैं. इससे पूर्व 1 अक्टूबर 2023 में एजेंसी ने एडिट -5 और एडिट -6 के बीच एस्केप टनल का ब्रेकथ्रू किया था. आज श्रीकोट में, एडिट-05 और एडिट-06 के बीच मुख्य सुरंग, जिसकी कुल लंबाई 2.014 किमी है, के ब्रेकथ्रू को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है.