श्रीनगर:राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड वॉर्ड में तैनात स्टाफ को कम सुरक्षित पीपीई किट दे दिए गए हैं. इनको स्टाफ ने पहनने से मना कर दिया है. इस प्रकरण में कॉलेज से संबद्ध बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कोविड 19 के नोडल अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं. राजकीय मेडिकल कॉलेज में पहले भी घटिया गुणवत्ता की पीपीई किट आई थीं. जिनको डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की आपत्ति के बाद वापस लौटा दिया गया था. इसके बाद उनको बेहतर किट दी गयी.
दरअसल, कुछ दिन पहले वॉर्ड की ड्यूटी में तैनात स्टाफ और सैंपल लेने वाले माइक्रो बायोलॉजी विभाग के लैब तकनीशियनों को घटिया किट दी गई थीं. इसको उन्होंने पहनने से मना कर दिया. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों, स्टाफ नर्सों ओर लैब तकनीशियनों ने इस मामले में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है.