कोटद्वारः जिला मुख्यालय पर 9 सितंबर यानी कल को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. छात्रसंघ चुनाव मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन ने कमर कस ली है.
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा किसी भी कीमत पर छात्रों द्वारा हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हमारा प्रयास रहेगा कि मतदान और मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे.
बता दें कि डॉक्टर पीतांबर दत्त बार्थवाल हिमालयन कोटद्वार महाविद्यालय में 9 सितंबर यानी कल को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान होना है. मतदान सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक जारी रहेगा. उसके बाद 3:00 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी. मतगणना के बाद ही देर रात शपथ ग्रहण समारोह भी किया जाएगा.
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय का कहना है कि चुनाव को देखते हुए आसपास के थानों से फोर्स बुलाया गया है. अगर जरूरत पड़ी तो बाहर से भी फोर्स बुलाया जाएगा. पूरा प्रयास रहेगा कि महाविद्यालय का छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाए.