पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 17 मई तय की गई है. जिसके विरोध में पौड़ी परिसर के छात्र संघ की ओर से सांकेतिक धरना शुरू कर दिया गया है. छात्रों ने मानव संसाधन विकास मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक से आग्रह किया है कि पौड़ी की भौगोलिक परिस्थितियों को देखा जाए.
वहीं, उनका कहना था की इन दिनों लॉकडाउन के चलते सभी छात्र छात्राएं अपने घरों पर सुरक्षित हैं और विश्वविद्यालय को इस आदेश को लागू करने से पहले सोच विचार करना चाहिए था. छात्र-छात्राओं की मांग है कि विश्वविद्यालय की ओर से जब तक लॉकडाउन समाप्त नहीं हो जाता तब तक तिथि को स्थगित किया जाए.
छात्र-छात्राओं का सांकेतिक धरना शुरू. पढ़े-हरीश रावत ने गुरुग्राम प्रशासन और ESI हॉस्पिटल पर लगाए गंभीर आरोप
छात्रसंघ अध्यक्ष आस्कर रावत ने बताया कि लॉकडाउन के चलते सभी बच्चे अपने घरों पर हैं और पौड़ी परिसर में पढ़ने वाले अधिकतर छात्र छात्राएं ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. वहीं, इन दिनों वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद हो गई है, जिसके चलते उनका पौड़ी आना संभव नहीं हो पा रहा है.
पढ़े-इसलिए केदारनाथ को कहा जाता है जागृत महादेव
बता दें, उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल से मांग की है कि वह भी पौड़ी की भौगोलिक परिस्थितियों से वाकिफ हैं और उन्हें भी छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए जब तक लॉकडाउन समाप्त नहीं हो जाता तब तक तिथि को स्थगित करने के आदेश देने के साथ ही लॉकडाउन खुलने के बाद नई तिथि का ऐलान करना चाहिए ताकि सभी छात्र छात्राएं अपना फॉर्म भर कर उसकी छाया प्रति परिसर में जमा करा सकें.