पौड़ी: HNB विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की ओर से अपनी महत्वपूर्ण मांग को लेकर समय-समय पर विश्वविद्यालय को अवगत करवाया जा रहा है. वहीं छात्र-छात्राओं का कहना है कि विश्वविद्यालय की ओर से उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है. इसके विरोध में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने परिसर निदेशक डॉ आर.एस नेगी से मुलाकात कर विश्वविद्यालय को अंतिम पत्र भेजकर चेतावनी दी है.
छात्र छात्राओं का कहना है कि यदि उनकी तीन सूत्रीय मांगों को जल्द नहीं माना जाता है तो वह आगामी 12 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी. उनकी दूसरी मांग है कि परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं ताकि परीक्षा के दौरान होने वाली चोरियों पर अंकुश लग सके. तीसरी मांग ये है कि छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए जो वाईफाई लगवाया गया है उसे सुचारू रूप से शुरू किया जाए.