उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग, गुस्साए छात्रों ने फूंका अरुण रावत का पुतला - श्रीनगर में छात्रों का प्रदर्शन

बीते दिनों एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक अरुण रावत को उनके ही कार्यालय में कैद कर लिया था, अब छात्रा उनके इस्तीफे की मांग पर अड़ गए. इतना ही नहीं छात्रों ने उनका पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन भी किया.

Srinagar students protest
परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग

By

Published : Jul 22, 2022, 5:36 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन भी किया. आक्रोशित छात्र नेताओं ने परीक्षा नियंत्रक के इस्तीफे की मांग की. वहीं, छात्र नेताओं का साफतौर पर कहना है कि मामले में यदि जल्द कोई ठोस कार्रवाई विवि प्रशासन नहीं करता है तो वो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय (HNB Garhwal University) के बिड़ला परिसर में जय हो छात्र संगठन और आर्यन छात्र संगठन से जुड़े छात्र नेताओं ने परीक्षा नियंत्रक अरुण रावत (Controller of Examinations Arun Rawat) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. छात्र नेता आयुष मियां ने कहा कि छात्र अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में जाते हैं, लेकिन वहां उनसे अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है. कई छात्रों को जबरन अनुपस्थित दिखाकर उन्हें फेल कर दिया गया है. जिससे छात्रों का भविष्य अधर में अटका हुआ है.

गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग.

ये भी पढ़ेंःगढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक को छात्रों ने 12 घंटे तक किया कैद

वहीं, छात्र नेता प्रदीप रावत ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक का रवैया छात्रों के प्रति ठीक नहीं है. छात्रों की मांग है कि परीक्षा नियंत्रक अपने पद से इस्तीफा दें. इस संबंध में आक्रोशित छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक अरुण रावत का पुतला भी फूंका है. वहीं, छात्र नेता सम्राट राणा ने साफतौर पर कहा कि यदि विवि प्रशासन की ओर से तत्काल परीक्षा नियंत्रक का इस्तीफा नहीं लिया गया तो छात्र उग्र आंदोलन को विवश होंगे.

गौर हो कि बीती 19 जुलाई को एचएनबी गढ़वाल विवि के छात्रों ने परीक्षा परीणाम घोषित किए जाने, सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा फीस जमा कराने की तिथि बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर को लेकर रात 1 बजे तक परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अरुण रावत को उनके कार्यालय में ही कैद कर लिया था. जब देर रात डीएसडब्ल्यू और मुख्य नियंता के पहुंचने के बाद लिखित आश्वासन मिला, तब जाकर ही छात्र परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से बाहर जाने को तैयार हुए. इस दौरान छात्रों व परीक्षा नियंत्रक के बीच कई बार तीखी नोक-झोंक भी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details