पौड़ी:प्रदेश सरकार के आदेश पर बीती दो नवंबर से कक्षा नौ से 12वीं तक से सभी स्कूल खोल दिए थे, ताकि बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों को थोड़ी राहत मिल सके. लेकिन कोरोना से डर से बहुत कम छात्र ही स्कूल आ रहे हैं. आंकड़ों पर नजर डाले तो पौड़ी जिले में मात्र 20 से 25 प्रतिशत ही छात्र स्कूल पहुंच रहे हैं.
राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी के प्रधानाचार्य बिमल चंद्र बहुगुणा ने बताया कि उनके विद्यालय में 10 और 12 वीं के कुल 89 बच्चे हैं, जिसमें से मात्र 20 से 25 बच्चे ही स्कूल आ रहे हैं. अभिभावक कोरोना के डर से बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. जबकि यह बच्चे बाजारों में बेवजह घूम रहे हैं. जिससे इन बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है.