उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि के छात्रों ने हाईवे पर टांगा केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान का पुतला, जानें वजह - गढ़वाल विश्वविद्यालय में आरक्षण देने की मांग

50 percent reservation for students of Uttarakhand उत्तराखंड के छात्रों को प्रदेश के एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय हेमवती नंदन बहुगुणा विवि में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है. सरकार के खिलाफ छात्रों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने आज 29 अगस्त को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला नेशनल हाईवे-58 पर टांग दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 29, 2023, 3:20 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 10:53 PM IST

गढ़वाल विवि के छात्रों ने हाईवे पर टांगा केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान का पुतला.

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में उत्तराखंड के छात्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण की मांग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आज मंगलवार 29 अगस्त को गुस्साए गढ़वाल विवि के छात्रों ने देश के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सीयूईटी और यूजीसी का पुतला नेशनल हाईवे-58 पर लगाया और वहीं पर धरना भी दिया.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि जब तक गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में प्रदेश के छात्रों को 50 प्रतिशत तक आरक्षण नहीं दिया जाता है, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और वे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला भी नहीं हटाएंगे. इस दौरान छात्रों ने गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत का भी जमकर विरोध किया.
पढ़ें-National Sports Day 2023: धामी ने किया 'मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना' का शुभारंभ, 250 बेड के हॉस्टल बनेंगे

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्थानीय सांसद छात्रों की समस्याओं को केंद्र सरकार तक पहुंचाने में विफल रहे हैं, जिसका खामियाजा उन्हें आने वाले चुनावों में उठाना पड़ सकता है. बता दें कि तीनों छात्र संगठन एनएसयूआई, एबीवीपी और जय हो ने इस मामले पर सरकार के खिलाफ हल्लाबोल कर रखा है.

छात्रों का कहना है वो बीते एक हफ्ते से आंदोलन कर रहे है, लेकिन न तो सरकार और न ही विश्वविद्यालय की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया दी गई, जिससे छात्रों को आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. गढ़वाल विवि के छात्र कैवल्य जखमोला, सुधांशु थपलियाल और वीरेंद्र बिष्ट ने साफ किया है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, उनका धरना जारी रहेगा.

वहीं, इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि उनके सामने छात्रों ने अपनी तीन सूत्रीय मांग रखी हैं. सीयूईटी की लापरवाही के चलते आज उत्तराखंड का छात्र अपने ही प्रदेश में एडमिशन लेने से वंचित हो गया. विश्वविद्यालय समेत महाविद्यायलों में 50 प्रतिशत सीट खाली जा रही हैं, जिससे छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ रहा है.

Last Updated : Aug 29, 2023, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details