श्रीनगर:प्रदेश में सरकारी शिक्षा लगातर दम तोड़ रही है. मूलभूत सुविधाओं का टोटा छात्र-छात्राओं के भविष्य पर भारी पड़ रहा है. जिनकी बानगी जनपद के बीरोखाल ब्लॉक के जनता इंटर कॉलेज में देखने को मिली, जहां जर्जर भवन में बच्चों को पढ़ने से भी डर लगता है. जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
बता दें कि बीरोखाल ब्लॉक का जनता इंटर कॉलेज का भवन जर्जर हालात में है जो कभी भी पढ़ रहे बच्चों पर गिर सकता है. बरसात के दिनों में छत टपकने से बच्चों को बरामदे में पढ़ाई करनी पड़ती है. वहीं विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी गौर नहीं किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि लगता है विभाग के अधिकारी किसी अप्रिय घटना का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे हालात जनपद के कई दूरस्थ क्षेत्र के स्कूलों के हैं, जहां शिक्षकों की कमी से छात्र संख्या गिरने के साथ ही भवन की हालत खस्ताहाल है. जिससे बच्चे खौफ के साए में पठन-पाठन करने को मजबूर हैं.