पौड़ी:प्रदेश के कई हिस्से अभी भी ऐसे हैं जहां दूर-दूर तक लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही हैं. इसके चलते गुरुवार को जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं ने मिलकर कॉलेज प्रशासन से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की मांग की है. छात्रों का कहना है कि कॉलेज में एक डॉक्टर की तैनाती होनी चाहिए, जिससे इमरजेंसी में पीड़ित छात्रों का इलाज हो सके.
यह भी पढ़ें:ये है उत्तराखंड की चलती फिरती कंप्यूटर लैब, एक साथ 22 बच्चे ले सकेंगे ट्रेनिंग
दरअसल छात्रों के स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग ने तूल पकड़ लिया है. गुरुवार को कॉलेज में सेमीनार का आयोजन किया गया. जिसमें मंच से एक छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर गई. हैरानी की बात तो यह थी कि इलाज के लिए वहां कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था. कॉलेज में कोई डॉक्टर न होने के चलते छात्रा को उपचार के लिए कॉलेज से पौड़ी ले जाना पड़ा. वहीं जिस एंबुलेंस में छात्रा को भेजा गया, उस एंबुलेंस में लगे उपकरणों को चलाने वाला कोई कर्मी उपलब्ध नहीं था. छात्रा की हालत अधिक बिगड़ने पर पौड़ी पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.