पौड़ी: शहर में गुलदार के बाद अब आवारा कुत्तों का भी आतंक है. वहीं अब आवारा कुत्ते भी शहर के बच्चों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. दरअसल आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है. समीप से गुजर रहे एक राहगीर ने देवदूत बनकर बच्ची को बचाया. मासूम लोअर बाजार की रहने वाली है.
पौड़ी में आवारा कुत्तों के झुंड ने 9 वर्षीय लड़की पर किया हमला, गंभीर घायल
पौड़ी नगर पालिका क्षेत्र में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक मासूम पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आयुष भंडारी ने आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई है.
मासूम की उम्र 9 साल है. मासूम आशिया बुशरा अपनी 8 साल की बहन के साथ माल रोड से सारंगी रोड होते हुए अपने घर लोअर बाजार के लिए जा रही थी. तभी मार्ग पर नगर पालिका कार्यालय के समीप आवारा कुत्तों के झुंड ने दोनों बहनों पर हमला कर दिया. कुत्तों के हमले से डरी मरियम पास में ही नगर पालिका कॉन्प्लेक्स में घुस गई. उधर कुत्तों के झुंड ने आयशा पर हमला कर उसे बुरी तरह नोंच डाला. इसी मार्ग पर पास से गुजर रहे एक स्थानीय युवक की नजर जैसे ही बच्ची पर पड़ी, उसने अन्य लोगों को बुलाकर किसी तरह से कुत्तों के झुंड को खदेड़ा. लेकिन तब तक कुत्तों के झुंड ने आयशा को नोंचकर बुरी तरह घायल कर दिया था. स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें:नैनीताल में कुत्तों और बंदरों का आतंक, DM को हाईकोर्ट में होना पड़ा पेश, टोल फ्री नंबर जारी करने के आदेश
वहीं इस घटना के बाद से परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है. स्थानीय लोगों और यूथ कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष आयुष भंडारी ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन और नगर पालिका से आवारा कुत्तों की बढ़ती तादाद और उनके द्वारा शहर में फैल रहे खौफ से निजात दिलाने की मांग की है. शहर में सुबह से ही आवारा कुत्तों का आतंक शुरू हो जाता है. आवारा कुत्तों के झुंड कई बार आम राहगीरों को काट चुके हैं.
ये भी पढ़ें:मानसून सीजन में अपने पेट्स की ऐसे करें देखभाल, वरना घेर सकती हैं बीमारियां