पौड़ी:नगर में 19वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से करीब 300 खिलाड़ी प्रतिभाग करने पहुंचे हैं. वहीं, अपर निदेशक माध्यमिक ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
बता दें इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 13 जिलों से करीब 300 प्रतिभागी पौड़ी पहुंचे हैं. इस मौके पर अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करते हुए खेल भावना के उद्देश्य से ही खेल खेलना चाहिए.
बिष्ट ने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है. ऐसे में जो खिलाड़ी इस बार खेल में विजयी नहीं हो पाए, उन्हें निराश न होकर आने वाले समय के लिए और मेहनत करनी चाहिए. जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में विजेता रहेगा उसे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा .