उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देश को मिले 153 नए सब इंस्पेक्टर, एसएसबी का18वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न

एसएसबी का18वां सब इंस्पेक्टर बैच का दीक्षांत समारोह शनिवार को सम्पन्न हुआ. जवानों को सेवा, सुरक्षा और बन्धुत्व का सन्देश देते हुए कसम दिलाई गयी.

एसएसबी का18वां दीक्षांत समारोह

By

Published : Apr 14, 2019, 12:13 AM IST

श्रीनगरः एसएसबी श्रीनगर के 18वां सब इंस्पेक्टर बैच का दीक्षांत समारोह शनिवार को सम्पन्न हुआ. दीक्षांत समारोह के बाद देश को 153 नए सब इंस्पेक्टर मिल गए हैं, जो देश को अपनी सेवाएं देंगे.

एसएसबी का18वां सब इंस्पेक्टर बैच का दीक्षांत समारोह सम्पन्न.


दीक्षांत समारोह की शुरुआत परेड के साथ की गई. परेड की सलामी बतौर मुख्य अतिथि एसएसबी के महानिदेशक कुमार राजेश चंद्र ने ली. इस अवसर पर एसएसबी श्रीनगर के डीआईजी भी मौजूद रहे.

जवानों को सेवा, सुरक्षा और बन्धुत्व का सन्देश देते हुए कसम दिलाई गयी. दीक्षांत समारोह में अलग-अलग गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कार भी दिया गया.

यह भी पढ़ेंः 'श्री बदरीश' का हुआ विमोचन, बदरीनाथ में दर्शन के बाद प्रसाद में मिलेगा ये पंचांग

वहीं महानिदेशक चन्द्रा ने कहा कि आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए एसएसबी श्रीनगर के हिस्से का फिर से पुननिर्माण किया जाएगा. साथ ही अत्याधुनिक तकनीकों से भी एसएसबी को सृजित किया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details