उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: अल्मोड़ा-नैनीताल रूट पर चलेगी बस, परिवहन निगम ने की तैयारी

पौड़ी जिले के श्रीनगर से परिवहन विभाग ने कुमाऊं को गढ़वाल से बस सेवा से जोड़ने की तैयारी की है. दरअसल लंबे समय से स्थानीय लोगों सहित कई नेताओं ने इस रूट पर बसें संचालित कराने की मांग की थी.

etv bharat
परिवहन निगम ने की तैयारी

By

Published : Nov 23, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 5:03 PM IST

श्रीनगर:पौड़ी जिले के श्रीनगर को कुमाऊं मंडल से जोड़ने के लिए परिवहन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा और नैनीताल के लिए बस सेवा संचालन की कार्य योजना तैयार की जा रही है. अब इस कार्य योजना के लिए सर्वे का काम किया जाना बाकी है.

अल्मोड़ा-नैनीताल रूट पर चलेगी बस
गौरतलब है कि लंबे समय से स्थानीय जनता सहित विधायक, पूर्व राज्यसभा सांसद राजब्बर ने भी इस रूट पर बस सेवा संचालित करने की मांग की थी. हालांकि उसके बाद भी बसों का संचालन नहीं हो सका. वहीं, अब जल्द ही बसों का संचालन इस मार्ग पर किया जाएगा. श्रीनगर गढ़वाल मंडल का सेंटर प्वाइंट है. इस रास्ते से बड़ी संख्या में लोगों का हाईकोर्ट आना-जाना होता है.

श्रीनगर बार संघ भी नैनीताल के लिए बस सेवा संचालन की मांग कर चुका है. इसके बाद अब परिवहन विभाग ने इस तरफ अपने कदम उठाए हैं. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अल्मोड़ा और नैनीताल के लिए सीधी बस सेवा का संचालन किया जा सकेगा. इससे पूर्व परिवहन विभाग बागेश्वर के लिए बस संचालित कर रहा है.
ये भी पढ़ें :अवैध तरीके से बनाया जा रहा था भवन, जिला प्राधिकरण ने किया सील

परिवहन विभाग के श्रीनगर डिपो के लेखाकार अशोक काला ने बताया कि जल्द ही निगम इस कार्ययोजना के लिए सर्वे का कार्य करेगा. सर्वे में रूट निर्धारण का कार्य होगा जिसके बाद बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.

Last Updated : Dec 17, 2020, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details