श्रीनगर: श्रीनगर पुलिस ने युवतियों की फेक आईडी बनाकर दूसरी लड़कियों को परेशान के मामले में तीन लोगों को पकड़ा है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईटी एक्ट में कोतवाली श्रीनगर में अभियोग पंजीकृत किया गया है. पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाश युवतियों की फेक आईडी बनाकर उनकी तस्वीरों का सोशल मीडिया पर गलत इस्तेमाल करते थे और महिलाओं को परेशान भी करते थे.
मामले में दो युवतियों द्वारा कोतवाली श्रीनगर में शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि फेसबुक और ट्विटर पर उनकी तस्वीर लगाकर फेक आईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले में जांच शुरू की तो जानकारी सही निकली.