उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ठंड के चलते बंद रहेंगे हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के तीनों परिसर - weather news

कड़ाके की ठंड के कारण पहाड़ों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिसको देखते हुए हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपने तीनों परिसरों में एक जनवरी से अवकाश की घोषणा कर दी है.

srinagar-hemwanti-nandan-garhwal-central-university
ठंड के चलते बंद रहेंगे हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के तीनों परिसर.

By

Published : Dec 25, 2019, 1:52 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 2:59 PM IST

श्रीनगरःपहाड़ों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कड़ाके की ठंड से पहाड़ों का जनजीवन रुक सा गया है. आधा दिन निकल जाने के बाद धूप खिल रही है.जिससे लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है. वहीं कड़ाके की ठंड को देखते हुए हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपने तीनों परिसरों में एक जनवरी से अवकाश की घोषणा कर दी है.

ठंड के चलते बंद रहेंगे हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के तीनों परिसर.

गौर हो कि पहाड़ों पर पड़ रही जबरदस्त कड़ाके की ठंड के कारण हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने पौड़ी, श्रीनगर, टिहरी स्थित तीनों परिसरों में अवकाश की घोषणा कर दी है साथ ही कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल ने आदेश जारी कर कहा है कि 1 जनवरी से 18 जनवरी तक विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में शीतकालीन अवकाश रहेगा.

इसे भी पढ़ेः देवभूमि में हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोग हलकान, ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

वहीं, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय विधिवत रूप से 19 जनवरी को खुलेगा. इस दौरान राजकीय अवकाश को छोड़ कर सभी दिन कार्यालय यथावत खुले रहेंगे. विवि के छात्र अधिष्ठाता प्रो पीएस राणा ने बताया कि ठंड के कारण विवि के तीनों परिसर 1 जनवरी से बंद रहेंगे. लेकिन विवि के कार्यालयों में कार्य यथावत जारी रहेगा.

Last Updated : Dec 25, 2019, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details