उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: खिर्सू ब्लॉक को जल्द मिलेगी सौगात, एक करोड़ की लागत से तैयार होगा मिनी स्टेडियम - उत्तराखंड की खबरें

खिर्सू ब्लॉक में स्थित खेल मैदान को जल्द ही मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा. क्षेत्र के लोगों की ओर से लंबे समय से यहां पर एक अच्छे स्टेडियम के निर्माण की मांग की जा रही थी .

क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इसका शिलान्यास  किया.

By

Published : Sep 12, 2019, 9:46 PM IST

पौड़ी : खिर्सू ब्लॉक में स्थित खेल मैदान को जल्द ही मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए करीब एक करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी. गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इसका शिलान्यास किया.

क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इसका शिलान्यास किया.

इस स्टेडियम के निर्माण के बाद क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को एक बेहतर मैदान मिल पाएगा, जहां पर वह फुटबॉल, क्रिकेट आदि खेलों का अभ्यास कर पाएंगे. धन सिंह रावत ने कहा कि खिर्सू में पूरे साल फुटबॉल, क्रिकेट बॉलीबॉल आदि खेलों का आयोजन होता रहता है, पूरे क्षेत्र में लोगों का खेल के प्रति काफी रुझान रहता है. उन्होंने कहा कि एक साल के अंदर खिर्सू को एक करोड़ की लागत से बनने वाले एक मिनी स्टेडियम तैयार होकर मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें-पौड़ी स्थित प्रशिक्षण केंद्र में नहीं दी जाएगी एसएसबी ट्रेनिंग

वहीं ,स्थानीय निवासी आनंद नेगी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की ओर से लंबे समय से यहां पर एक अच्छे स्टेडियम के निर्माण की मांग की जा रही थी .आनंद का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक की ओर से मिनी स्टेडियम के रूप में क्षेत्रवासियों को सौगात दी जा रही है. आनंद ने मिनी स्टेडियम के पूरा होने बाद वहां पर अभ्यास लेने वाले खिलाड़ियों के लिए एक अच्छे कोच की भी मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details