पौड़ी : खिर्सू ब्लॉक में स्थित खेल मैदान को जल्द ही मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए करीब एक करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी. गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इसका शिलान्यास किया.
इस स्टेडियम के निर्माण के बाद क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को एक बेहतर मैदान मिल पाएगा, जहां पर वह फुटबॉल, क्रिकेट आदि खेलों का अभ्यास कर पाएंगे. धन सिंह रावत ने कहा कि खिर्सू में पूरे साल फुटबॉल, क्रिकेट बॉलीबॉल आदि खेलों का आयोजन होता रहता है, पूरे क्षेत्र में लोगों का खेल के प्रति काफी रुझान रहता है. उन्होंने कहा कि एक साल के अंदर खिर्सू को एक करोड़ की लागत से बनने वाले एक मिनी स्टेडियम तैयार होकर मिल जाएगा.