श्रीनगर: प्रदेश में चारधाम यात्रा को लेकर सरकार से लेकर आम जनता तक तैयारियों में जुटी हुई है. होटल संचालक जहां होटलों को चमकाने में लगे हैं, तो वहीं प्रशासनिक अमला ट्रैफिक से लेकर तमाम व्यवस्थाओ में जुटाने की कोशिशों में व्यस्त है. वहीं, श्रीनगर के 'सोल्जर ऑफ एनवायरमेंट' भी शहर के साथ-साथ पर्यावरण और प्रकृति को साफ-सुथरा रखने के लिए मैदान में उतर गये हैं.
श्रीनगर गढ़वाल के 'सोल्जर ऑफ एनवायरमेंट' जगह-जगह जाकर कूड़ा उठाने का काम कर रहे हैं. ये युवा खुद को एनवायरमेंट का सोल्जर बताते हैं. वे दिन रात इसके लिए काम भी करते हैं. सोल्जर ऑफ एनवायरमेंट के सदस्य सुमन जोशी बताते है कि वे दो टाइम शहर भर में जगह-जगह पड़े कूड़े को उठाने का काम करते हैं. अमूमन उनके दिन की शुरूआत श्रीनगर के घाटों, घूमने फिरने की जगहों से कूड़ा उठाने से होती है. वे शहर के हर उस हिस्से में जाने की कोशिश करते हैं जहां कूड़ा फैला हो.
पढ़ें-रुड़की: जलालपुर के लोगों बताया- कैसे भड़की हिंसा, कहां से हुआ पथराव, अब तक 6 गिरफ्तार