पौड़ीःलॉकडाउन के चलते कई प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं. इस दौरान उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एक युवा समाजसेवी नमन चंदोला अनोखे तरीके से सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. जी हां, नमन मजदूरों की पीड़ा के अहसास के लिए बीते दो दिन से नंगे पांव चल रहे हैं.
समाजसेवी नमन चंदोला का कहना है कि सरकार गरीब तबके और मजदूरों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है. महामारी के बीच मजदूर तबका भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है. नमन ने मजदूरों के लिए ठोस योजना बनाने की मांग की है. मांगें पूरी ना होने पर आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है.