श्रीनगर: गढ़वाल क्षेत्र का दूसरा स्लॉटर हाउस बनकर तैयार हो चुका है. स्लॉटर हाउस के संचालन के लिए नगर पालिका जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. मई महीने में थाना रोड स्थित बनाए गए इस स्लॉटर हाउस में कटिंग का कार्य शुरू हो जाएगा. कोटद्वार के बाद ये दूसरा स्लाटर हाउस होगा, जो पर्वतीय क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देगा.
दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश के बाद श्रीनगर नगर पालिका ने शहर में स्लॉटर हाउस की स्थापना कर दी है. इस स्लॉटर हाउस से जहां मांस पसंद करने वाले लोगों को उच्च कोटि का मांस मिल सकेगा, तो वही इससे शहर में साफ़ सफाई भी बरकार रहेगी. स्लॉटर हाउस से निकलने वाली गंदगी को उसी में लगे ट्रीटमेंट प्लांट से नष्ट किया जा सकेगा. इसके बाद स्लॉटर हाउस में एक डॉक्टर की भी तैनाती की जाएगी. जिसकी चेकिंग के बाद ही मांस स्लॉटर हाउस से बाहर निकल सकेगा. इसके बदले मांस विक्रेताओं को स्लॉटर हाउस को निश्चित धन राशि का व्यय करना होगा.