उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Ankita Bhandari Murder: फॉरेंसिक टीम के साथ वनंत्रा रिजॉर्ट पहुंचेगी SIT, CM बोले- सबूत सुरक्षित - DIG P Renuka Devi

अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच एसआईटी ने अपने तरीके से शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम वनंत्रा रिजॉर्ट पहुंच रही है. यहां पर फॉरेंसिक टीम सबूत इकट्ठा करेगी. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिर दोहराया है कि इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी. वनंत्रा रिजॉर्ट में सभी सबूत सुरक्षित हैं.

Ankita Bhandari Murder
अंकिता भंडारी हत्याकांड

By

Published : Sep 26, 2022, 11:56 AM IST

Updated : Sep 26, 2022, 3:03 PM IST

देहरादून: अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी की जांच जारी है. फॉरेंसिक टीम एक बार फिर वनंत्रा रिजॉर्ट पहुंची है. फॉरेंसिक टीम दोबारा यहां पर सबूतों को इकट्ठा करेगी. इससे पहले वनंत्रा रिजॉर्ट को तोड़े जाने से पहले भी फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठे किए थे. एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी का कहना है कि फॉरेंसिक जांच में इस्तेमाल होने वाले सभी सबूत सुरक्षित हैं.

बख्शे नहीं जाएंगे दोषी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अंकिता भंडारी उत्तराखंड की बेटी है. इस मामले में शासन प्रशासन की ओर से कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी. वनंत्रा रिजॉर्ट में सभी सबूत सुरक्षित हैं. उन्होंने डीआईजी लेवल के अधिकारियों की एसआईटी गठित की है. उनको विश्वास है कि एसआईटी इस मामले में जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इसके बाद पुलिस दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करेगी.

बख्शे नहीं जाएंगे दोषी- सीएम

बता दें, पूरे मामले की जांच अब एसआईटी कर रही है. तीन दिन पूर्व जेसीबी से रिजॉर्ट के मुख्य भाग और अंकिता के कमरे को किसी अज्ञात ने तोड़ दिया था, जिससे कमरे में मिलने वाले साक्ष्य नष्ट हो गए ऐसा कहा गया. आज एसआईटी बारीकी से जांच करेगी. इस पूरे मामले में पटवारी की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है. घटना के बाद से पटवारी छुट्टी पर है. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है. स्थानीय लोग पटवारी और आरोपियों की मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं.
पढ़ें- मां बोली- मुझे सौंपे जाएं अंकिता भंडारी के हत्यारे, मैं करूंगी उनका संहार

रिजॉर्ट में छिपा है अंकिता की हत्या का राज: दरअसल अंकिता भंडारी बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के इसी वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करती थी. अंकिता इस रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी. आरोप है कि रिजॉर्ट में गलत गतिविधियां होती थीं. अंकिता पर भी जब गलत गतिविधियों में शामिल होने का दबाव डाला गया तो उसने विरोध किया. इसलिए पुलकित ने उसे रास्ते से हटा दिया.

आलीशान रिजॉर्ट पर सवाल: अंकिता हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में संचालित आलीशान रिजॉर्ट पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं. यमकेश्वर तहसील क्षेत्र के गंगाभोगपुर के जिस भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे के रिजॉर्ट में पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी रिसेप्शनिस्ट थी, वह रिजॉर्ट बिना लाइसेंस के ही संचालित हो रहा था. जिले के पर्यटन महकमे की इस मामले में रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो गया है.

पार्क के अंदर कैसे खुले हैं रिजॉर्ट: ऋषिकेश से सटे यमकेश्वर ब्लॉक के दर्जनों गांवों को अपनी सामान्य जीवनचर्चा में राजाजी नेशनल पार्क के सख्त नियमों के कारण कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इसी पार्क के अंदर दर्जनों रिजॉर्ट खुल गए हैं. रसूखदारों के सामने ग्रामीणों की आवाज हमेशा दब जाती है. यमकेश्वर ब्लॉक में हेंवल घाटी, ताल घाटी और डांडामंडल में बीते एक दशक के दौरान दर्जनों रिजॉर्ट खुल चुके हैं.

Last Updated : Sep 26, 2022, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details