उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन विभाग की आवासीय कॉलोनी में लगातार हो रहा भूधंसाव, सहमे कर्मचारी - Employees Colony in Pauri

पौड़ी में वन विभाग कर्मचारियों के लिए बनाई गई आवासीय कॉलोनी में भूधंसाव से लोग काफी डरे हुए हैं. बारिश और भूकंप आने पर लोग घरों से निकल जाते हैं. वहीं जिलाधिकारी आशीष चौहान ने मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 15, 2023, 8:57 AM IST

Updated : Apr 15, 2023, 10:45 AM IST

वन विभाग की आवासीय कॉलोनी में लगातार हो रहा भूधंसाव

श्रीनगर: पौड़ी में वन विभाग कर्मचारियों के लिए बनाई गई आवासीय कॉलोनी खतरे के मुहाने पर खड़ी है. लगातार भूधंसाव होने से कई सरकारी भवनों में दरारें पड़ चुकी हैं. जबकि आवासीय भवन जिस जमीन पर है, वो जमीन भी अब धंसने की कगार पर पहुंच चुकी है.ऐसे में इन सरकारी आवासों में रह रहे वन विभाग के कर्मचारी और उनके परिजनों को हर रोज डर साये में जीवन यापन करना पड़ रहा है.

वन विभाग के आवासीय कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनको आवंटित हुए भवनों में दरारें उस वक्त से पड़ने लगी, जब से आवासीय भवनों के नीचे निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक का निर्माण होने लगा. इस निर्माण के दौरान भूमि कटान का कार्य किया गया. जिसके बाद से ही सरकारी आवासीय भवनों में दरारें पड़ने लगी और जमीन धीमे-धीमे धंसने लगी. अब हालात ये हैं कि जमीन काफी धंस चुकी है. वहीं तेज बारिश और भूकंप के झटके महसूस होने पर आवासीय कॉलोनी में रहने वाले लोग सहम जाते हैं और घरों से बाहर निकल जाते हैं, ताकि कोई जनहानि न हो.
पढ़ें-जोशीमठ आपदा राहत पैकेज का ड्राफ्ट तैयार, केंद्र को भेजी गई 2 हजार करोड़ की डिमांड

लोगों ने आवासीय कॉलोनी की जल्द मरम्मत की मांग की है. लोगों का कहना है कि जल्द आवासीय कॉलोनी की मरम्मत नहीं की गई तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है. वहीं मामले में डीएम आशीष चौहान ने बताया कि वे इंजीनियर की एक टीम आवासीय भवनों के निरीक्षण के लिए भेजी जाएगी. साथ ही डीएफओ पौड़ी से भी आवासीय भवनों की स्थिति की रिपोर्ट मांगेंगे. कर्मियों को कोई दिक्कत ना हो, समस्या के निस्तारण के लिए उचित उपाय किए जाएंगे.

Last Updated : Apr 15, 2023, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details