श्रीनगरःकल्जीखाल विकासखंड की कपोलस्यूं पट्टी के क्यार्केश्वर महादेव मंदिर के पास कांजी हाउस संचालन की कवायद पर विवाद शुरू हो गया है. सिलेथ गांव के लोगों ने कांजी हाउस के विरोध में आवाज मुखर कर दिया है. इसी मामले को लेकर ग्रामीण पौड़ी डीएम आशीष चौहान से मिले. इस दौरान उन्होंने उन्होंने प्रशासन से पौड़ी नगर पालिका को भूमि आवंटन किए जाने पर आपत्ति जताई. ग्रामीणों का कहना है कि इस भूमि पर ग्रामीणों का खेल मैदान और चारागाह है. इसके अलावा पहले से ही एक गोधाम मौजूद है. ऐसे में कांजी हाउस का निर्माण होने नहीं दिया जाएगा.
सिलेथ के ग्रामीणों का साफ कहना है कि पौड़ी नगर पालिका प्रशासन का हस्तक्षेप क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने जिला प्रशासन से भूमि आवंटन रद्द करने की मांग की है. साथ ही नगर पालिका की ओर से कांजी हाउस की कवायद को रोकने को कहा है. ऐसा न करने पर ग्रामीणों ने पौड़ी डीएम को आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ेंःपौड़ी जिले में लंपी वायरस का कहर, अब तक 40 मवेशियों की मौत