कोटद्वारः एक स्कूल की नाबालिग छात्रा के साथ पास के दुकानदार द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की धरपकड़ शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार कोटद्वार के एक स्कूल की नवीं क्लास की छात्रा के साथ पास के एक दुकानदार द्वारा छेड़छाड़ की गई. नाबालिग छात्रा स्कूल से दुकान में टॉप्स लेने गई थी, तभी दुकानदार ने उसे दुकान के अंदर बुला लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी.
किसी तरह छात्रा दुकानदार से बचकर स्कूल पहुंची और शिक्षिका को सारी बात बताई. शिक्षिका ने प्रधानाचार्य के जरिए छात्रा के परिजनों को सूचित किया, उसके बाद छात्रा के परिजनों ने पुलिस को लिखित सूचना दी.