उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पड़ोस की दुकान में सामान लेने गई नाबालिग से दुकानदार ने की शर्मनाक हरकत, अब पुलिस तलाश रही - उत्तराखंड न्यूज

कोटद्वार के एक स्कूल की नवीं क्लास की छात्रा के साथ पास के एक दुकानदार द्वारा छेड़छाड़ की गई. नाबालिग छात्रा स्कूल से दुकान में टॉप्स लेने गई थी, तभी दुकानदार ने उसे दुकान के अंदर बुला लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी.

दुकानदार ने की शर्मनाक हरकत

By

Published : Mar 26, 2019, 8:51 PM IST

कोटद्वारः एक स्कूल की नाबालिग छात्रा के साथ पास के दुकानदार द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की धरपकड़ शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार कोटद्वार के एक स्कूल की नवीं क्लास की छात्रा के साथ पास के एक दुकानदार द्वारा छेड़छाड़ की गई. नाबालिग छात्रा स्कूल से दुकान में टॉप्स लेने गई थी, तभी दुकानदार ने उसे दुकान के अंदर बुला लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी.

नाबालिग छात्रा से पास के दुकानदार ने छेड़छाड़ की

किसी तरह छात्रा दुकानदार से बचकर स्कूल पहुंची और शिक्षिका को सारी बात बताई. शिक्षिका ने प्रधानाचार्य के जरिए छात्रा के परिजनों को सूचित किया, उसके बाद छात्रा के परिजनों ने पुलिस को लिखित सूचना दी.

यह भी पढ़ेंःबुजुर्ग की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,फॉरेंसिक टीम की मदद से हत्या की गुत्थी सुलझा रही पुलिस

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नामजद छेड़छाड़ के आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की धरपकड़ शुरू कर दी है.

वहीं कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी का कहना है कि पीड़ित पक्ष थाने में आया था. उन्होंने बताया कि नाबालिग छात्रा को दुकान में बुलाकर पड़ोस के एक दुकानदार ने छेड़छाड़ की है. पीड़ित पक्ष के तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details