श्रीनगर: धारी देवी मंदिर में इन दिनों जय मां धारी देवी गढ़वाली फिल्म की शूटिंग (Film shooting in Dhari Devi temple) चल रही है. आज धारी देवी मंदिर में फिल्म का मूहुर्त शॉट(Shooting of film Jai Dhari Maa ) लिया गया. फिल्म में प्रसिद्ध गढ़वाली गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने गीतों को आवाज दी है. जबकि फिल्म का डायरेक्शन देबु रावत कर रहे हैं. फिल्म की सारी शूटिंग धारी देवी मंदिर, कल्यासौड़ ,धारी गांव में की जाएगी. इस शूटिंग में स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जाएगा. फिल्म का डायरेक्टर देबु रावत ने बताया ये पहली गढ़वाली फिल्म है, जो धार्मिक पृष्ठ भूमि पर आधारित है.
फिल्म डायरेक्टर देबू रावत ने बताया फिल्म में धारी देवी का रोल भी कलाकारों द्वारा निभाया जा रहा है. फिल्म में धारी देवी की महिमा के बारे में बताया गया है. उन्होंने बताया फ़िल्म में बताया गया है कि किस तरह से एक निसंतान दम्पति पर भगवती की कृपा होती है. उन्हें एक पुत्री प्राप्त होती है. फिल्म में उस पुत्री के संघर्ष को दिखाया गया है. जिसमें मां भगवती किस तरह उसकी मदद करती है सारी कहानी इसी ताने बाने पर बुनी गई है.