श्रीनगर: सतपुली में पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. दरअसल, बीते रोज 5 अप्रैल को धयाड़ी गांव निवासी प्रेमचंद्र ने थाना सतपुली में सूचना दी थी कि उनके बैग से ₹10 हजार कहीं गिर गए है. बैग में रखी ₹10 हजार की रकम उन्होंने सतपुली के बैंक से उसी दिन निकाली थी.
प्रेमचंद्र ने पुलिस को जानकारी दी थी कि बैंक से पैसे निकालने के बाद वो सतपुली बाजार रोड से होते हुए सोनू उर्फ फरमान नाई की दुकान पर बाल कटवाने गए थे. तबतक बैग उनके पास था. इसके बाद उनके बैग से 10 हजार रुपये कहीं गिर गए.
पढ़ें-अंकिता भंडारी के दाह संस्कार के समय इस घाट पर बिछी थी रेड कार्पेट, आज लाइट-पानी-दरवाजा कुछ नहीं बचा
सूचना के आधार पर थाना सतपुली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुये प्रेमचंद्र को साथ लेकर संभावित स्थानों पर पैसों की खोज शुरू की. पुलिस की मेहनत रंग लाई और सार्थक प्रयासों से नाई सोनू (उर्फ फरमान पुत्र अख्तर हाल निवासी-सतपुली ने थाने में आकर सूचना दी कि उसे सुबह दुकान पर सफाई करते समय नोटों की एक गड्डी बेंच के पीछे पड़ी हुई मिली. उसने देखा तो वो ₹10 हजार रुपये थे. पैसे लेकर सोनू थाने पर पहुंचा.