श्रीनगर:क्षेत्र का डुंगरिपंथ खेड़ाखाल मोटर मार्ग लोगों के लिए विकास के बजाय दुर्घटना का कारण बन गया है. जिससे आवाजाही करने वाले लोगों को और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की शिकायतों के बाद भी विभाग इससे अनदेखा करता आया है. सड़क पर चलने वाले दुपहिया वाहन सड़क के जगह-जगह पड़े गड्ढों के कारण दुघर्टनाग्रस्त हो जाते है. इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग पिछले चार साल से इसकी सुध नहीं ले रहा है. जबकि, सड़क का निर्माण उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हेमवती नंदन बहुगुणा द्वारा वर्ष 1977-78 में करवाया गया था.
बता दें कि सड़क किसी भी क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाता है. चार साल पहले भी डुंगरिपंथ खेड़ाखाल मार्ग में पैचेस भरने और टूटी फूटी सड़क के डामरीकरण के लिए 14 करोड़ रुपये भी खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन कुछ महीने बीत जाने के बाद से ही सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़ने लगे थे. साथ ही पैचिंग वर्क भी उखड़ने लगा था. आज सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि सड़क पर धूल ही धूल का गुबार उड़ता है. जिससे स्थानीय लोगों सहित 100 से भी गांवों के लोग परेशान हैं.