श्रीनगर: शहर से 20 किलोमीटर दूर बागवान के पास एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में कार सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबिक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कार चालक को 108 की मदद से श्रीनगर बेस अस्पताल लाया गया है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली के रहने वाले सुमनदेव अपनी पत्नी परमेश्वरी देवी के साथ अपेन गांव लुनेठा(पौड़ी) जा रहे थे. तभी बागवान के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने घायल दंपति को खाई से बाहर निकाला. इस घटना में परमेश्वरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबिक सुमनदेव गंभीर रूप से घायल हो गये.