कोटद्वार/चमोली:विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश पहुंची. जहां उन्होंने चमोली हादसे में घायल लोगों का हाल-चाल जाना. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों से बातचीत कर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ गी घायलों का उपचार कर रहे चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. ऋतू खंडूरी ने चिकित्सकों को घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी ना रहने के निर्देश दिए. इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने चमोली में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की.
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के साथ ऋषिकेश एम्स निदेशक डॉक्टर मीनू भी मौजूद रहीं.कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी शुक्रवार दोपहर ऋषिकेश एम्स पहुंची. उन्होंने अस्पताल के ट्रॉमा वॉर्ड में भर्ती चमोली हादसे के घायलों से मुलाकात की. साथ ही अस्पताल प्रशासन सहित उपचार कर रही चिकित्सकों की टीम से घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी हासिल की. सबसे पहले उन्होंने इलैक्ट्रिक बर्न की वजह से बुरी तरह झुलसे घायल संदीप का हाल जाना. उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
पढे़ं-Chamoli Inside Story: महज 4 मिनट में तड़प-तड़पकर हुई 16 लोगों की मौत, शरीर पर मिले खौफनाक निशान दे रहे गवाही
उन्होंने घायल संदीप और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया. सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने घायल सुशील का हालचाल जाना. उन्होंने चिकित्सकों की टीम से घायलों को दिए जा रहे इलाज संबंधी जानकारियां भी हासिल की. एम्स ऋषिकेश संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ मीनू सिंह ने उन्हें बताया ट्रॉमा तथा बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम घायलों के स्वास्थ्य की गहन निगरानी में जुटी है.
पढे़ं-Chamoli Electrocution Incident में गड़बड़ियों को लेकर एक और कमेटी गठित, तमाम खामियों की होगी जांच
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने एम्स में उपचार के लिए भर्ती कोटद्वार निवासी प्रदीप नेगी से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जानी. साथ ही उपचार कर रहे चिकित्सकों से बेहतर इलाज देने के लिए निर्देशित किया.
मृतकों के परिजनों से मिले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने भी घटना में मृत ग्रामीणों के घरों रांगतोली, हरमनी, पोल गांव पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधाया. साथ ही सरकार की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा जताया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा सरकार की ओर से घटना में मृतकों के परिवारों को हर प्रकार की सहायता दी जा रही है. प्रशासन को निरंतर पीड़ित परिवारों की समस्याओं की जानकारी लेकर सरकार तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया हैं. चमोली घटना में शामिल कुछ दोषियों को जेल भेजा जा चुका है. पुलिस मामले की हर पहलू पर जांच कर रही है. इस प्रकरण में शामिल हर दोषी को जेल की सलाखों में डाला जाएगा. किसी भी दोषी को भी बक्शा नहीं जाएगा.