कोटद्वारःउत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी बेंगलुरु के प्रवास पर हैं. आज उन्होंने कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ऋतु खंडूड़ी भूषण को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. कर्नाटक के स्पीकर कागेरी ने ऋतु खंडूड़ी को विधानमंडल और विधानसभा भवन परिसर का भ्रमण करवाया. वहीं, दोनों राज्यों के स्पीकर के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई.
उत्तराखंड स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने किया बेंगलुरु विधानसभा का भ्रमण, विश्वेश्वर हेगड़े से की मुलाकात
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बेंगलुरु में कर्नाटक के विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से मुलाकात की. साथ ही विधानसभा मंडप और विधान भवन परिसर का भ्रमण किया. ऋतु खंडूड़ी यहां G20 के तहत सी 20 वर्किंग ग्रुप डिलिवरिंग डेमोक्रेसी के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगी.
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी दो दिवसीय बेंगलुरु के प्रवास पर हैं. जहां वे G20 समिट में प्रतिभाग करेंगी. इसके साथ ही सी 20 वर्किंग ग्रुप डिलिवरिंग डेमोक्रेसी के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगी. सम्मेलन में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भाग लेंगे. आज उन्होंने कर्नाटक के विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से मुलाकात कई मुद्दों पर बात की.
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बताया कि G20 का सम्मेलन उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी आयोजन होने जा रहा है. जिसमें भी देश विदेश के नामचीन हस्तियां का उत्तराखंड आएंगी. यहां उनके स्वागत के लिए पहाड़ी शैली में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहली G20 समिट की बैठक रामनगर में आयोजित हो चुकी है. जिसमें चीफ साइंस एडवाइजर्स की राउंड टेबल बैठक हुई थी. अब दो और बैठकें G20 समिट की उत्तराखंड के ऋषिकेश में आयोजित होने जा रहा है.