पौड़ी:श्रीनगर में बीती देर शाम से रुक रुककर हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. श्रीनगर के फरासू हनुमान मंदिर के समीप पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हो गया है. पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे फरासू में पिछले 8 घंटे से बंद है. लोक निर्माण विभाग हाइवे को खोलने के प्रयास कर रहा है.
श्रीनगर: फरासू में भूस्खलन के बाद ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे बंद, उफान पर अलकनंदा
पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे फरासू में पिछले 8 घंटे से बंद है. लोक निर्माण विभाग हाईवे को खोलने का प्रयास कर रहा है. अभी तक हाईवे खोला नहीं जा सका है.
बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 10 बजे बंद हुआ हाईवे अभी तक नहीं खुल पाया है. रात में जेसीबी ना होने के कारण हाईवे खोलने का काम समय पर शुरू नहीं हो सका. विभाग अब हाईवे से मलबा हटाने के प्रयास में जुटा है. फिलहाल मार्ग को डुंगरीपंथ, खेड़ाखाल और खाकरा के लिए डाइवर्ट किया गया है. रुद्रप्रयाग से वाहनों को खाकरा, खेड़ा खाल से श्रीनगर भेजा जा रहा है.
पढ़ें-झमाझम बारिश के बाद पानी-पानी हुई धर्मनगरी, जलभराव से लोग परेशान
चमोली और रुद्रप्रयाग में हो रही तेज बारिश के कारण श्रीनगर में अलकनंदा नदी के जलस्तर में तेजी के साथ बढ़ोत्तरी हो रही है. श्रीनगर जलविद्युत परियोजना के बांध से भी पानी छोड़ना पड़ रहा है. इसके चलते अलकनंदा नदी का पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है. वर्तमान समय में अलकनंदा खतरे के निशान से डेढ़ मीटर नीचे बह रही है, जिसके चलते नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं.