पौड़ीःउत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी आज (रविवार) को अपने पैतृक गांव पौड़ी के नकोट पहुंचे. गांव पहुंचने पर उनका स्थानीय विधायक मुकेश कोली के साथ ही ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. बलूनी इगास पर्व मनाने के लिए अपने गांव पहुंचे हैं. वे पिछले लगातार तीन सालों से ये पर्व अपने गांव में ही मना रहे हैं.
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपने गांव नकोट पहुंचकर सबसे पहले पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे अपने गांव के ग्रामीणों से भी मिले. इस बीच प्रदेश के राज्यसभा सांसद के तौर पर अपने गांव के बेटे को अपने बीच पाकर ग्रामीण भी बहुत खुश नजर आए. ग्रामीणों ने भी बलूनी का भव्य स्वागत किया और रात में इगास पर्व मनाने की पूरी तैयारी की.