श्रीनगर:रेलवे विकास निगम (Railway Development Corporation) द्वारा श्रीनगर के जीएनटीआई और डुंगरीपंथ में किये जा रहे निर्माण कार्य में विभिन्न पदों पर लगे कर्मचारियों ने कार्यदायी सौंगदा ऋतित्व कंपनी पर शोषण का आरोप लगाया है. कर्मचारियों का आरोप है कि उनसे कंपनी आठ घंटे की जगह 12 घंटे काम ले रही है लेकिन उन्हें ओवर टाइम का भुगतान नहीं किया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने चेतावनी दी है कि 5 मई तक रेलवे ने इस मामले का हल नहीं निकाला तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite strike warning from May 5) के लिए मजबूर होंगे.
संविदा श्रमिक संघ के अध्यक्ष दीपक राणा एवं महासचिव धनपाल सिंह ने कंपनी के प्रबंधक एवं शासन-प्रशासन को ज्ञापन देते हुए कहा कि कंपनी द्वारा लगातार कर्मचारियों के साथ अन्याय किया जा रहा है. वह इसके विरोध में आवाज उठाने वाले कर्मचारियों का अन्य राज्यों में ट्रांसफर किया जा रहा है. जो नहीं जा रहा है, उसे नौकरी से हटा दिया जा रहा है.