श्रीनगर: उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच दूसरे शहरों, जिलों से आने वाले लोगों को प्रशासन क्वारंटाइन कर रहा है. पिछले 18 दिनों से बदरीनाथ-केदारनाथ धर्मशाला में क्वारंटाइन किए गए लोग स्वस्थ्य होने के बाद सरकार से वापस घरों को भेजने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही सभी लोग जिला प्रशासन से अपने घरों में ही क्वारंटाइन करने की अपील कर रहे हैं.
श्रीनगर जिला प्रशासन ने 31 मार्च को अपने-अपने शहरों को लौट रहे 36 लोगों को पकड़ कर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया था. सभी लोगों ने 14 दिनों का क्वारंटाइन पूरा कर लिया है. ऐसे में लोग अब जिला प्रशासन से अपने घरों को भेजे जाने की मांग कर रहे हैं.