पौड़ी: पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत चिपलघाट हनुमान मंदिर में रहने वाले साधु पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है. हमले में साधु गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि चिपलघाट स्थित हनुमान मंदिर को लेकर कुछ सालों से विवाद होता रहा है. इससे पहले 2016 में इस मंदिर में रहने वाली एक महिला संन्यासी की हत्या मंदिर परिसर में कर दी गई थी. जिसका खुलासा आज तक पुलिस नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें:इस मंदिर में भगवान को 'छत' के लिए करनी पड़ी 25 साल प्रतीक्षा, अब हो रहा निर्माण
वहीं, एसएसपी पौड़ी ने पूरे मामले में बोलते हुए कहा कि घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही पुलिस दोषियों को गिरफ्तार करेगा. पौड़ी के चिपलघाट हनुमान मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला करने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल शुरू हो गया है. पीड़ित साधु ने बताया कि उनकी किसी के साथ कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है और वह लंबे समय से इस मंदिर में रह रहे हैं. जिन भी लोगों ने उनके साथ मारपीट की है, उन्हें अंधेरे की वजह से पहचान नहीं पाए हैं.