कोटद्वार: विवाहिता की आत्महत्या के मामले में बुधवार को परिजनों ने कोट्द्वार कोतवाली में हंगाम किया. विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. हालांकि कोतवाली प्रभारी के समझाने और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर परिजन शांत हुए.
पढ़ें- चारधाम यात्रा पर एक भी श्रद्धालु की हुई मौत तो सरकार दे इस्तीफा: कांग्रेस
बता दें कि कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के काशीरामपुर तल्ला इलाके में मंगलवार को वर्षा देवी (35) पत्नी अमित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं इस मामले में वर्षा के मायके वालों का आरोप है कि वर्षा ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है. हालांकि पुलिस अभीतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सके. वैसे मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.
परिजनों ने कोतवाली में किया हंगामा वर्षा के पिता दर्शन सिंह रावत ने बताया कि उनकी बेटी की ने लव मैरिज की थी. शादी के तीन साल बाद तक दोनों की गृहस्थी अच्छी चल रही थी. हालांकि बाद में बच्चे को लेकर ससुराल वाले वर्षा को परेशान करने लगे थे, इस कारण पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होने लगा था. पिता के मुताबिक कई बार उन्होंने दोनों को समझाया भी था. समझाने के एक दो दिन तक तो सब सही रहता, लेकिन उसके बाद फिर से ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगते थे. इन बातों को देखकर लगता है कि वर्षा ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसे मारा गया है.
पढ़ें- एक प्याऊ से शुरू किया था सेवा का सफर, 130 साल से हर श्रद्धालु की मदद कर रहे 'बाबा काली कमली वाले'
इस पूरे मामले पर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी का कहना है कि मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मृतका के मायके पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अभी पीएम रिपोर्ट आई नहीं है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.